इतिहास में पहले कब-कब आई है भारत में आर्थिक मंदी?

भारत में पहले 1957-58, 1965-66, 1972-73 और 1979-80 वित्त वर्षों में मंदी आ चुकी है। इन वर्षों में अर्थव्यवस्था क्रमश: -1.2%, -3.7%, -0.3% और -5.2% बढ़ी। जुलाई-सितंबर तिमाही में संभवत: भारत ने मंदी में प्रवेश किया। इस हफ्ते जारी होने वाले जीडीपी के आंकड़ों में लगातार दूसरी तिमाही में शून्य से कम (नेगेटिव) आर्थिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Load More