भारत के कौन-से राज्य/केंद्रशासित प्रदेश साक्षरता दर में अव्वल और सबसे पीछे हैं?

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, केरल 96.2% की साक्षरता दर के साथ भारत में सबसे अधिक साक्षर राज्य है। केरल के बाद दिल्ली (88.7%), उत्तराखंड (87.6%), हिमाचल प्रदेश (86.6%) और असम (85.9%) का स्थान है। सबसे खराब साक्षरता दर वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (66.4%), राजस्थान (69.7%) व बिहार (70.9%) शामिल हैं और भारत में कुल साक्षरता दर 77.7% है।

Load More