भारत के थिएटर में फिल्म 'ओपेनहाइमर' के साथ चलाए गए 'बार्बी' के सबटाइटल, वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर 'बार्बेनहाइमर' ट्रेंड होने के बीच भारत में एक थिएटर ने फिल्म 'ओपेनहाइमर' के साथ गलती से फिल्म 'बार्बी' के सबटाइटल (उपशीर्षक) चला दिए। एक ट्विटर यूज़र द्वारा शेयर की गई गलत सबटाइटल्स की तस्वीर वायरल हो गई है। एक यूज़र ने कमेंट किया, "बम फटने से पहले वाले सीन में सबटाइटल्स: बार्बी चलो पार्टी करते हैं।"

Load More