भारत के सबसे युवा अरबपति निखिल ने स्वीकारी आनंद को हराने में कंप्यूटर की मदद लेने की बात

भारत के सबसे युवा अरबपति व ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत ने एक ऑनलाइन चैरिटी शतरंज मैच में पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए कंप्यूटर की मदद लेने की बात स्वीकारी है। 'बेईमानी' को लेकर Chess.com द्वारा प्रतिबंधित हुए निखिल ने ट्वीट किया, "यह हास्यास्पद है...लोग सोच रहे हैं...मैंने वास्तव में विशी सर (आनंद) को हराया।"

Load More