भारत ने की किसी एशियन गेम्स में रोइंग में अपने सर्वाधिक पदक के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय रोवर्स सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकर खान और सुखमीत सिंह ने एशियन गेम्स-2022 में पुरुषों की क्वॉड्रपल स्कल्स स्पर्धा में कांस्य जीता। हांगझोउ में रोइंग में यह भारत का पांचवां पदक है। भारत ने किसी एशियन गेम्स में रोइंग में अपने सर्वाधिक पदक के रिकॉर्ड की बराबरी की। एशियन गेम्स-2010 में भारत ने रोइंग में 5 पदक जीते थे।

Load More