भारत में ट्विटर पर 'बॉयकॉट स्टारबक्स' क्यों ट्रेंड कर रहा है?
स्टारबक्स इंडिया के हाल में रिलीज़ किए गए एक ऐड के बाद भारत में ट्विटर पर 'बॉयकॉट स्टारबक्स' ट्रेंड करने लगा। सेक्स चेंज के समर्थन वाले इस ऐड पर कुछ यूज़र्स ने कहा कि कंपनी भारत में सेक्स चेंज प्रोपेगैंडा चलाना चाहती है और कुछ ने इसे संस्कृति का 'अपमान' बताया। वहीं, कुछ यूज़र्स ने ऐड की तारीफ भी की।