भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली 10 हिंदी फिल्में कौनसी हैं?
'जवान' ₹525.50 करोड़ की कमाई के साथ भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके बाद 'गदर 2' (₹524.80 करोड़), 'पठान' (₹524.53 करोड़), 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्ज़न (₹510.99 करोड़), 'केजीएफ 2' (₹435.33 करोड़), 'दंगल' (₹374.4 करोड़), 'संजू' (₹342.5 करोड़), 'पीके' (₹340.8 करोड़), 'टाइगर ज़िंदा है' (₹339.16 करोड़) और 'बजरंगी भाईजान' (₹320.3 करोड़) का स्थान है।