'भारत सरकार के कैलेंडर 2024' में विभिन्न महीनों की थीम क्या है?

'भारत सरकार के कैलेंडर 2024' में 'संभावनाओं को बढ़ाना, भारत को आत्मनिर्भर बनाना' जनवरी महीने की थीम है। फरवरी की थीम 'राष्ट्रीय विकास के लिए युवा शक्ति' और मार्च की 'वंचितों को प्राथमिकता' है। अप्रैल की थीम महिला सशक्तीकरण, मई की किसानों के कल्याण, जून की रोज़गार व स्व-रोज़गार और जुलाई की मध्यम वर्ग पर केंद्रित है।

Load More