भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को 'वॉग इंडिया' मैगज़ीन ने कवर पेज पर दी जगह
प्रतिष्ठित 'वॉग इंडिया' मैगज़ीन ने दिसंबर संस्करण के कवर पेज पर भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को जगह दी है। मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिलने के बाद मंधाना ने कहा, "मुझे पुरुष और महिला क्रिकेट के बीच तुलना पसंद नहीं है। मैं महिलाओं से खेलों में भाग लेने का आग्रह करती हूं। इससे चीज़ें बदल जाएंगी।"