मां, मैंने चोरी नहीं की: चोरी के आरोप में मिली 'सज़ा' के बाद खुदकुशी करने वाला प. बंगाल का छात्र
पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) में चिप्स चोरी के आरोप में मिली 'सज़ा' से आहत होकर 7वीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा, "मां...मैंने चोरी नहीं की।" बकौल रिपोर्ट्स, दुकानदार ने बच्चे को पीटकर सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई थी और जब उसकी मां को घटना का पता चला तो उसने भी सबके सामने डांटा था।