मैं अब फर्म के साथ नहीं हूं: HR संग पकड़े गए CEO के मामले में एस्ट्रोनॉमर के फाउंडर
एस्ट्रोनॉमर के फाउंडर राई वॉकर ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एचआर हेड क्रिस्टीन कैबोट संग पकड़े गए शादीशुदा सीईओ ऐंडी बायरन के मामले में प्रतिक्रिया दी है। वीडियो वायरल होने के बाद वॉकर ने कहा है, "मैं अब फर्म के साथ जुड़ा नहीं हूं। मैं 2022 से टीम या बोर्ड में नहीं हूं...मुझे 'कोल्डप्लेगेट' के बारे में कोई जानकारी नहीं है।"