मैं उन्हें मम्मी कहता था, सोते समय लात मारता था: सौतेली मां मधुबाला को लेकर अमित कुमार

दिवंगत ऐक्टर-सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में अपनी सौतेली मां मधुबाला को लेकर कहा है, "मैं उनके साथ काफी सहज था, मैं उन्हें मम्मी कहता था।" उन्होंने कहा, "मधु जी मेरे और बाबा के बीच में सोती थीं। मैं पैर मारता था। एक बार उन्होंने बाबा से कहा, 'आपका लड़का बहुत लात मारता है'।"

Load More