मैं उनकी जगह होता तो कहता कि बस अब बहुत हुआ: धोनी के रिटायरमेंट को लेकर संजय बांगड़

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ ने सीएसके के बल्लेबाज़ एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा है, "अगर मैं उनकी जगह होता तो कहता कि बस बहुत हो गया।" उन्होंने आगे कहा कि वह खुद से कहते, "वह सब खेल लिया...जो मैं खेलना चाहता था...अब आगे बढ़ने का समय है।" बकौल बांगड़, 43-वर्ष की उम्र में खेलना बहुत मुश्किल है।

Load More