मैं काम नहीं कर रहा था, घर चलाने के लिए पत्नी ने 4 महीने किया था एक शो: जयदीप अहलावत

अभिनेता जयदीप अहलावत ने बताया है कि उनकी पत्नी ज्योति ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में घर चलाने के लिए टीवी धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' में 4 महीने काम किया था। उन्होंने कहा, "उसने (ज्योति) केवल एक शो किया था...'बड़े अच्छे लगते हैं' जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर थे...क्योंकि मैं उस समय काम नहीं कर रहा था।"

Load More