मां काली की हर प्रतिमा में क्यों बाहर निकली रहती है उनकी जीभ?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां काली ने असुर रक्तबीज का वध करके उसका खून पीया था लेकिन उनका क्रोध इतना बढ़ गया कि खुद भगवान शिव को बीच में आना पड़ा और वे मां काली के पैरों के नीचे लेट गए। भगवान शिव के सीने पर पैर पड़ते ही मां काली की जीभ शर्म के कारण बाहर आ गई।

Load More