मां ने नोट्स बनाकर व पढ़कर सुनाकर कराई तैयारी, अब दृष्टिबाधित बेटा बनेगा IAS अधिकारी
नवादा (बिहार) निवासी 24-वर्षीय रवि राज यूपीएससी-2024 में देशभर में 182वीं रैंक हासिल कर अब आईएएस अधिकारी बनने वाले हैं। बकौल रिपोर्ट्स, रवि ने 10वीं कक्षा में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। रवि ने प्रतिदिन करीब 10 घंटे पढ़ाई की जिस दौरान उनकी मां विभा सिन्हा बेटे के लिए नोट्स बनातीं और उन्हें पढ़कर सुनाकर तैयारी कराती थीं।