मैं प्यार के मामले में बुद्धू हूं: चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच RJ महवश

क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश ने एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप व प्यार को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, "मैं प्यार के मामले में थोड़ी बुद्धू हूं लेकिन रेड फ्लैग से दूर रहती हूं।" उन्होंने कहा, "जब मैं उस इंसान से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ड्स एक दम से डाउन हो जाते हैं।"

Load More