मैं फरेब का चक्रव्यूह तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना; सच सामने आने वाला है: तेज प्रताप यादव

पार्टी व परिवार से निकाले गए बिहार के पूर्व मंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है, "झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "तैयार रहना, सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका...मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा...कोई दल या परिवार नहीं।"

Load More