मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता: 'देश का राजा कैसा हो' नारों पर राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के सामने शनिवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'देश का नेता कैसा हो? राहुल गांधी जैसा हो' नारे लगाए। राहुल ने नारों को लेकर कहा, "नहीं, नहीं...मैं राजा नहीं हूं। राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के खिलाफ हूं...इस कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं।"

Load More