मैंने जिसे बहुत अच्छा म्यूज़िक दिया, सेकेंड पिच में उन्होंने मुझे छोड़ दिया: अनु मलिक

सिंगर व कंपोज़र अनु मलिक ने एक पॉडकास्ट में बताया है, "मेरे साथ बहुत बार ऐसा हुआ है कि जिसे मैंने बहुत अच्छा म्यूज़िक दिया है, सेकेंड पिच में उन्होंने मुझे छोड़ दिया है।" उन्होंने कहा, "जिसका साथ दिया उसने अगर आपको छोड़ दिया, आप उस पर या तो रो सकते हैं या हंस सकते हैं।"

Load More