मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था, रेप सीन नहीं करना चाहती थी: 'दुश्मन' को लेकर काजोल

ऐक्ट्रेस काजोल ने फिल्म 'दुश्मन' को लेकर कहा है, "मैंने फिल्म करने से मना कर दिया था। पूजा भट्ट ने मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया था।" काजोल ने कहा, "मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई लेकिन मैं स्क्रीन पर रेप सीन नहीं कर सकती थी क्योंकि एक ऐक्टर होने के नाते आप हर सीन को उसी इमोशन के साथ करते हैं।"

Load More