मैंने भी गुस्से में कई टेबल पर हाथ पटके हैं: हार के बाद कार्लसन के रिऐक्शन पर गुकेश डी

विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे चेस-2025 में उनसे हारने पर दुनिया के नंबर वन चेस प्लेयर मैगनस कार्लसन के गुस्से में टेबल पर हाथ पटकने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैंने भी करियर में...कई टेबल पर हाथ पटके हैं।" अपनी जीत पर उन्होंने कहा, "यह वैसा नहीं था जैसा मैं चाहता था...लेकिन ठीक है...मैं इसे स्वीकार करूंगा।"

Load More