मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल आईडी पर भेजा गया है। ईमेल में कहा गया है कि आतंकवादी अफज़ल गुरु और सैवक्कू शंकर को 'अन्यायपूर्ण' तरीके से फांसी दिए जाने का बदला लिया जाएगा।