मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का IPL इतिहास में प्लेऑफ में कैसा है रिकॉर्ड?
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 20 प्लेऑफ मैच जबकि गुजरात टाइटंस (जीटी) ने 5 प्लेऑफ मैच खेले हैं। एमआई ने 5 फाइनल समेत 13 प्लेऑफ मैच जीते जबकि 7 में उसे हार मिली है। जीटी ने 3 प्लेऑफ जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है। प्लेऑफ में जीटी का सर्वाधिक स्कोर 233/3 जबकि एमआई का 202/5 है।