मुंबई इंडियंस को मिल गया विग्नेश पुथुर का रिप्लेसमेंट, उनकी जगह खेलेंगे रघु शर्मा
मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। फ्रैंचाइज़ी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है। शर्मा ने पंजाब व पुद्दुचेरी के लिए 11 प्रथम श्रेणी, 9 लिस्ट-ए और 3 टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 57 विकेट लिए हैं।