मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से 45 जानवर हुए बरामद, दम घुटने से कई की हुई मौत

मुंबई एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज से पहुंचे एक यात्री के बैग से 45 जंगली जानवर बरामद हुए जिनमें रैकून, ब्रैक फॉक्स और गोधा जैसे जानवर शामिल थे। जानवरों को ठूंस-ठूंस कर रखने के कारण कई की दम घुटने से मौत हो गई। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत डीपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Load More