मुंबई का पवई तालाब ओवरफ्लो, दो दिनों की बारिश ने भरा तालाब

मुंबई (महाराष्ट्र) का पवई तालाब 18 जून 2025 की सुबह ओवरफ्लो हो गया। दो दिनों की भारी बारिश से 545 करोड़ लीटर क्षमता वाला यह कृत्रिम जलस्रोत भर गया। यह पानी पीने योग्य नहीं है, इसलिए औद्योगिक और घरेलू उपयोग के लिए इस्तेमाल होता है। अतिरिक्त पानी अब मिठी नदी में बहाया जा रहा है।

Load More