मुंबई की महिला के घर से नहीं निकलता कभी कचरा, आखिर कैसे करती है वेस्ट मैनेजमेंट?
मुंबई की सोनिका भसीन नामक महिला ने अपने घर को ज़ीरो वेस्ट ज़ोन बनाया है जिस कारण उनके घर से कभी कचरा फेंका नहीं जाता है। सोनिका फल-सब्ज़ियों के छिलके से खाद व प्राकृतिक क्लीनर बनाती हैं और प्लास्टिक-कांच जैसी चीज़ों को रिसाइकल करवाती हैं। वह मैन्स्ट्रुअल कप व बच्चे के लिए कपड़े के डायपर का इस्तेमाल करती हैं।