मुंबई की सड़कों से हटेंगे बेकार और लावारिस वाहन, बीएमसी ने शुरू की सख्त कार्रवाई
मुंबई (महाराष्ट्र) में बीएमसी कमिश्नर भूषण गगराणी ने आदेश दिया है कि मुंबई की सड़कों पर खड़े लावारिस और कबाड़ वाहन तुरंत हटाए जाएं। ट्रैफिक में बाधा बनने वाले वाहनों पर वार्ड स्तर पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस, बीएमसी और ठेकेदारों के समन्वय से विशेष अभियान चलेगा ताकि सड़कें साफ और अड़चन-मुक्त बन सकें।