मुंबई पुलिस ने 3 जून तक ड्रोन उड़ाने पर लगाया बैन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते 3 जून तक शहर में ड्रोन और अन्य रिमोट-नियंत्रित उड़ान उपकरणों के उपयोग पर बैन लगा दिया है। पुलिस ने कहा है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ड्रोन संचालन के लिए मुंबई को 'रेड ज़ोन' घोषित किया है।