मुंबई में 61 साल की महिला के पेट से निकला 8.8 किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
मुंबई (महाराष्ट्र) में 61-वर्षीय महिला के पेट से डॉक्टरों ने 8.8 किलो का विशाल ट्यूमर निकाला है। सांताक्रूज़ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में डॉ. निर्मल गुजराती की टीम ने जटिल सर्जरी कर ट्यूमर हटाया जो बाएं अंडाशय से उत्पन्न होकर आंतों को घेर चुका था। यह ट्यूमर कैंसर रहित निकला। महिला तीन दिन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गई है।