मुंबई में कॉलेज के छात्रों ने खरीदे 'कोल्डप्ले' के फर्ज़ी टिकट, हुआ ₹2.2 लाख का नुकसान

मुंबई में कॉलेज के एक 18-वर्षीय छात्र व उसके दोस्तों को 'कोल्डप्ले' कॉन्सर्ट के ऑनलाइन टिकट खरीदते समय ₹2.2 लाख का नुकसान हुआ है। छात्र के अनुसार, उसने ₹2.2 लाख के 24 टिकट बुक किए थे लेकिन बाद में पता चला कि टिकट फर्ज़ी हैं। बकौल छात्र, ऑनलाइन टिकट खोजते समय उसे एक नंबर मिला जो उसे वैध लगा था।

Load More