मुंबई में दादी-पोते ने एक साथ पास की 10वीं की परीक्षा, महिला ने हासिल किए 52% अंक
मुंबई (महाराष्ट्र) की 65-वर्षीय महिला प्रभावती और उनके पोते सोहम जाधव ने एकसाथ 10वीं की परीक्षा पास की है। महिला के 10वीं में 52% जबकि उनके पोते के 82% अंक आए हैं। प्रभावती ने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि मैं भी पास हुई और पोता भी पास हुआ। अपने बड़े पोते को देखकर मुझे पढ़ाई करने की इच्छा हुई।"