मुंबई में बना प्रॉपर्टी सेल का नया रिकॉर्ड, महिला उद्यमी ने ₹639 करोड़ में खरीदे 2 अपार्टमेंट
मल्टीनैशनल फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी यूएसवी लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने मुंबई के वर्ली में ₹639 करोड़ में 2 सी फेसिंग लक्ज़री डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदे हैं। यह भारत में अब तक की सबसे महंगी रेज़िडेंशियल प्रॉपर्टी डील है। नमन ज़ाना टावर की यह डील 32वें-35वें फ्लोर तक के 22,572 वर्ग फीट क्षेत्र को कवर करती है।