मुंबई में मराठी न बोलने पर कपल ने पिज़्ज़ा डिलीवरी एजेंट को किया परेशान
मुंबई (महाराष्ट्र) में एक दंपति ने पिज़्ज़ा डिलीवरी एजेंट को मराठी न बोलने पर परेशान किया और पैसे देने से इनकार कर दिया है। वायरल वीडियो में दंपति एजेंट से मराठी में बोलने के लिए कह रहा है और एजेंट कह रहा है, "मराठी बोलने के लिए ज़बरदस्ती है क्या?" इस पर महिला ने कहा, "यहां पर ऐसा ही है।"