मुंबई में लोग यह सुनकर घर किराए पर देने से मना कर देते हैं कि मैं एक अभिनेत्री हूं: यामिनी

'बिग बॉस 18' फेम ऐक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ​​ने बताया है कि मुंबई में लोग उन्हें घर किराए पर देने से झिझक रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, 'क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?' 'गुजराती या मारवाड़ी?' और जैसे ही लोग सुनते हैं कि मैं एक अभिनेत्री हूं, वे सीधे मना कर देते हैं।''

Load More