मुंबई में लगातार खांस रहा था 3.5 वर्षीय बच्चा, फेफड़े में फंसा मिला मेटल का LED बल्ब

मुंबई में सामने आए दुर्लभ मामले में लगातार खांसी व सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे एक 3.5-वर्षीय बच्चे के फेफड़े में मेटल का एलईडी बल्ब फंसा मिला। डॉक्टरों ने बताया कि ब्रॉन्कोस्कोपी में फेफड़े में एक फॉरन ऑब्जेक्ट दिखा था जो बाद में खिलौना कार का एलईडी बल्ब निकला। बकौल रिपोर्ट्स, बल्ब 3-महीने से उसके फेफड़े में फंसा था।

Load More