मुंबई में शेयर बाज़ार में मुनाफा कमाने का वादा कर बुज़ुर्ग महिला से हुई ₹8 करोड़ की ठगी
मुंबई में शेयर बाज़ार में मुनाफा कमाने का वादा कर 62-वर्षीय महिला से साइबर ठगों ने कथित तौर पर ₹7.88 करोड़ की ठगी की है। महिला ने बताया कि उसे अनजान नंबर से मेसेज आया और मेसेज भेजने वाले ने खुद को एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की सहायक बताकर शेयर निवेश के बारे में बातचीत शुरू की थी।