मुंबई में सार्वजनिक गणेश मंडलों को अब ऑनलाइन मिलेगी सिंगल विंडो पर मंडप की परमिशन

मुंबई महानगरपालिका ने गणेश मंडलों के लिए मंडप परमिशन की ऑनलाइन वन विंडो प्रणाली शुरू की है। अब मंडल 21 जुलाई 2025 से बीएमसी के वेबसाइट पर पुलिस व ट्रैफिक NOC सहित सभी अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएमसी ने इको-फ्रेंडली उत्सव को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शाडू मिट्टी और अन्य सुविधाएं भी दी हैं।

Load More