मुंबई में हुई कोविड-19 के 2 मरीज़ों की मौत, अस्पताल ने जारी किया बयान
मुंबई के केईएम अस्पताल में रविवार रात 14 वर्षीय किशोर समेत कोविड-19 के 2 मरीज़ों की मौत हो गई। हालांकि, अस्पताल प्रशासन और बीएमसी ने कहा कि दोनों मरीज़ों को कोविड-19 के साथ स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतें भी थीं। वहीं, 19 मई तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं।