मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली को ट्रेनिंग देने वाला ठिकाना भी ध्वस्त: सेना
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि सैन्य कार्रवाई के दौरान 2008 के मुंबई हमले के आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त किया गया है। बकौल कुरैशी, पाकिस्तान स्थित 'मरकज़ तैयबा मुरीदके' में मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली की ट्रेनिंग हुई थी।