माइक्रोसॉफ्ट ने आज से शुरू की फ्री AI स्किल्स ट्रेनिंग, कोई भी कर सकता है जॉइन
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार (आज) से 'एआई स्किल्स फेस्ट' की शुरुआत की है जो 28 मई तक चलेगा। यह 50 दिन का वैश्विक कार्यक्रम सभी लोगों के लिए खुला है चाहे उनकी उम्र, पेशा या स्किल लेवल कुछ भी हो। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मुफ्त में कई तरह के कोर्स, लाइव सत्र, हैकथॉन और चुनौतियां मिलेंगी।