माइक्रोसॉफ्ट ने की डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप बंद करने की घोषणा, इस दिन से नहीं मिलेगी सुविधा

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप 'माइक्रोसॉफ्ट लेंस' को बंद करने की घोषणा की है। इसका उपयोग दुनियाभर के यूज़र्स इमेज को स्कैन कर उन्हें पीडीएफ, वर्ड, पावरपॉइंट व एक्सेल फाइल में बदलने के लिए करते हैं। 'माइक्रोसॉफ्ट लेंस' 15 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद यूज़र्स ऐप की स्कैनिंग क्षमताओं का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

Load More