मॉक ड्रिल के दौरान राजस्थान के आर्मी कैंप में अग्निशामक सिलिंडर फटने से अग्निवीर की हुई मौत
पुलिस ने बताया है कि भरतपुर (राजस्थान) के आर्मी ट्रेनिंग कैंप में शुक्रवार को आग बुझाने की मॉक ड्रिल के दौरान एक अग्निशामक सिलिंडर फट गया जिसकी चपेट में आने से सौरभ कुमार नामक 24-वर्षीय अग्निवीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, सिलिंडर के टुकड़े अग्निवीर के सीने में लग गए थे और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।