मैक्रोहार्ड के लिए एलन मस्क कर रहे हैं भर्ती, जानिए क्या होगी ज़िम्मेदारी
अरबपति एलन मस्क की एआई कंपनी xAI अपने नए प्रोजेक्ट मैक्रोहार्ड के लिए नियुक्तियां कर रही है। xAI के सह-संस्थापक युहुआई वू ने भर्ती की घोषणा करते हुए कहा कि वह कंप्यूटर कंट्रोल एजेंट्स के निर्माण के लिए नई टीम की तलाश में हैं। नवगठित टीम xAI के भाषा मॉडल के एडवांस वर्ज़न ग्रोक 5 और मैक्रोहार्ड पर काम करेगी।