मुकेश अंबानी ने तीन शब्दों में बताया सफलता का मंत्र
एक इन्वेस्टमेंट-बेस्ड कंपनी के संस्थापक अनंत लाढ़ा ने लिंक्डइन पर बताया है कि हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अंबानी से पूछा कि 'सफल होने के लिए क्या करना होगा?' अनंत ने लिखा, "जवाब मिला- फोकस करें, काम को डेलिगेट करें और विविधता लाएं। अंबानी सर का सरल लेकिन प्रभावशाली उत्तर।"