मैग्नस कार्लसन को जींस पहनने के कारण 'वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज़' से बाहर किया गया

मैग्नस कार्लसन को न्यूयॉर्क (अमेरिका) में वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज़-2024 चैंपियनशिप से ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने बाहर कर दिया है। गौरतलब है, कार्लसन ने जींस पहनी हुई थी जबकि नियमों के मुताबिक, उन्हें फॉर्मल कपड़ों में मैच खेलना था। कार्लसन ने $200-के जुर्माने और चेतावनी के बावजूद ड्रेस बदलने से इनकार कर दिया।

Load More