मेघालय में शादी से पहले HIV टेस्ट कराना होगा अनिवार्य: रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघालय सरकार राज्य में बढ़ते एड्स के मामलों को देखते हुए शादी से पहले HIV टेस्ट अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि सरकार इसपर सख्त कानून लाने की तैयारी में है। शुक्रवार को उप-मुख्यमंत्री प्रेस्टन टायन्सॉन्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में HIV नियंत्रण की नीति पर चर्चा हुई।

Load More