मैच फिक्सिंग के आरोप को राजस्थान रॉयल्स ने बताया निराधार, राज्य सरकार को लिखा पत्र
एलएसजी के खिलाफ हार के बाद लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सिरे से खारिज किया है। फ्रेंचाइज़ी ने इसे निराधार और झूठा बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल परिषद अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी के बयानों पर रोक लगाने की मांग की है।