मेजर (रि.) गौरव आर्य ने बताया, पाकिस्तान बार-बार क्यों देता है परमाणु हमलों की धमकी?

मेजर गौरव आर्य (सेवानिवृत्त) ने बताया है कि पाकिस्तान बार-बार परमाणु हमलों की धमकी क्यों देता है। उन्होंने बताया, "पाकिस्तान को जब डर लगता है तो वह न्यूक्लियर-न्यूक्लियर बोलने लगता है...पाकिस्तान को लगता है कि न्यूक्लियर के डर के कारण दुनिया सुलह कराने आ जाएगी कि न्यूक्लियर वॉर हो सकता है। भारत कभी न्यूक्लियर अटैक की धमकी नहीं देता है।"

Load More